नवलगढ़ । श्राद्ध पक्ष में पित्तरों के तर्पण के लिए कस्बे के महामाया मंदिर परिसर में शनिवार को अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान महोत्सव शुरू हुई। वृंदावन के कथा व्यास डॉ. रामकृपाल त्रिपाठी कथा का रसपान करवा रहे हैं। गौरतलब है कि शेखावाटी के संतों के सानिध्य में श्राद्ध पक्ष में पितरों के तर्पण हेतु 108 विद्वान पंडितों द्वारा मूल भागवत पाठ का सर्व समाज की ओर से यह पहला विशाल आयोजन हो रहा है। कथा शुरू होने से पूर्व शहर के नया बाजार स्थित घेर का मंदिर में कलश पूजा हुई। इसके बाद यजमान भागवत सिर पर रखकर कलश यात्रा के साथ मुख्य बाजार होते हुए महामाया मंदिर कथा स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ओसवाल सोप की ओर से रवि चिराणिया ने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। कथा स्थल पर 13 से 19 सितंबर तक रोजाना दोपहर 2.30 से सायं 5.30 बजे तक कथा वाचन होगा। 20 सितंबर को प्रात: 8.15 बजे पूर्णाहुति व हवन का आयोजन होगा। इसी दिन दोपहर 1.15 बजे से भंडारा प्रसाद वितरण शुरू होगा। इस अवसर पर संयोजक मुरारीलाल इंदौरिया, नवलगढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र फूलवाला, पूर्व वाईस चेयरमैन कैलाश चोटिया, मनु स्वामी, हितेश थोरी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, बुधराम कटारिया, सौरभ इंदौरिया, जेपी शाह, महेश मिश्रा, आनंदसिंह शेखावत, सत्यनारायण पाटोदिया, श्रीकांत मुरारका, अशोक पारीक, अनिल पारीक, मुरलीमनोहर चोबदार, सूर्यप्रकाश चोटिया, राजकुमार पापटवान, विकास सीगड़, डॉ. नवलकिशोर सैनी, अशोक सैनी, बनवारीलाल सैनी, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, अखिलेश शर्मा, सुरेश सोनी, चंडीप्रसाद मुरारका, मनीष मीणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।