झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित वीर वर झुझार सिंह पार्क में किसान महापंचायत की साधारण सभा की बैठक जिला अध्यक्ष बजरंगलाल नेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के निर्देशन में सदस्य संख्या बढ़ाने, झुंझुनूं जिले के हिस्से का यमुना जल का पानी शीघ्र उपलब्ध कराने, किसानों की फसल के लिए एमएसपी का गारंटी युक्त कानून बनाने और अग्निवीर योजना को बंद कर सेना भर्ती को पूर्व की भांति यथावत रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक को उपाध्यक्ष विजेंद्र शास्त्री लाल चौक व महामंत्री विजयहिंद जालिमपुरा ने संबोधित करते हुए किसानों और जवानों की समस्याओं को सरकार द्वारा प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से निस्तारण की बात कही। इस अवसर पर कप्तान मोहनलाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, वारंट ऑफिसर ओपी साहनी, कैप्टन रामसिंह बुडानिया, कैप्टन अनिल ढाका, राजेश जानूं, हवलदार अमर सिंह, सूबेदार पोकरमल, कुंदन सिंह, नवीन कालेर, विक्की, जय कालेर और रवि यादव उपस्थित रहे।