झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान (जेपीएस) झुंझुनूं के तत्वावधान में युवा वैचारिक संवाद प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर रविवार को सुबह 10:15 से झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी समसपुर रोड़ झुंझुनूं पर किया जाएगा। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी एवं सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय “देश में मतदाता सूचियों का ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ अति आवश्यक है” रखा गया है। जिसके पंजीकरण एवं प्रतियोगिता के नियमों के लिये संयोजक सत्यनारायण शर्मा मो. 8209866413 एवं सह संयोजक भंवरलाल स्वामी मो. 8233967789 से संपर्क किया जा सकता है।