पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए नरहड़ दरगाह ने की 2 लाख की मदद
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालातों को देखते हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भी मदद की पहल शुरू हो गई है। सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाने की अपील की गई। लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि, बाढ़ के कारण पंजाब के हालात बेहद खराब हैं। लोगों को खाने, दवाइयों, और रहने की बहुत दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे समय में हम झुंझुनूं के लोगों को दिल खोलकर मदद करनी चाहिए। इस मौके पर ओमनाथ महाराज, शहर काजी सफी उल्ला सिद्दीकी, कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी, सचिव करीम पिरजी, कर्नल शौकत खान, सलीम सिगड़ी और जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष इकबाल गांगियासर सहित कई धर्मों और समुदायों के लोग मौजूद रहे। सभी ने कहा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और बाढ़ पीड़ितों की मदद करना सबसे बड़ी सेवा है। इस पहल की शुरुआत नरहड़ दरगाह के चेयरमैन खलील बुडाना ने की। उन्होंने बताया कि पंजाब में बाढ़ की स्थिति बहुत भयानक है और वहां के लोग भारी संकट में हैं। ऐसे वक्त में मदद के लिए आगे आना हम सबकी जिम्मेदारी है। नरहड़ दरगाह की तरफ से 2 लाख की सहायता राशि एकत्रित कर जयपुर भेजी गई। यह राशि वक्फ बोर्ड के जयपुर स्थित सहायता केंद्र में जमा कराई जाएगी, जहां से पूरे राज्य से इकट्ठा की गई धनराशि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी। खलील बुडाना ने बताया कि केवल पैसे ही नहीं, बल्कि नरहड़ दरगाह के सेवक खुद पंजाब जाकर राहत कार्यों में हाथ बटाएंगे। उन्होंने कहा- सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इस संकट की घड़ी में हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए। राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए पूरे राज्य से सहायता राशि जुटाने का फैसला लिया है। इसके लिए जयपुर में एक खास केंद्र भी बनाया गया है। बोर्ड के चेयरमैन खानूखान बुधवाली के नेतृत्व में जब पर्याप्त राशि जमा हो जाएगी, तो पूरी मदद की खेप पंजाब भेजी जाएगी। इस मौके पर उम्मद खां गिडानिया, प्रदीप सैनी नानू, अजमत अली, सलीम खां सीगड़ी, जुल्फीकार खोखर, रणजीत चंदेलिया आदि मौजूद थे।