झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में नन्हें-मुन्नों के लिए इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन

0
9

बुलबुल को जूनियर कैप्टन तथा रेहान को चुना गया वाइस कैप्टन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई में शनिवार को जूनियर नव विद्यार्थी परिषद् के गठन के लिए इन्वेस्टीचर सेरेमनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का तिलक व बैज लगाकर पारम्परिक स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों ने जुम्बा-जुम्बा की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। सर्वप्रथम स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए। इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं स्कूल पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से स्कूल ध्वज फहराकर व मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया तथा नव विद्यार्थी परिषद को बैज एवं सैशे से अलंकृत कर उन्हें स्कूल प्राचार्य द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्कूल के चारों हाऊस नेप्च्यून, मर्करी, जूपिटर एवं वीनस हाऊस के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पौशाकों, बैंड की धुन एवं घुड़सवारों के साथ लय व एकरूपता का परिचय देते हुए सभी अतिथियों एवं स्कूल ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में बुलबुल को जूनियर कैप्टन, रेहान को वाइस कैप्टन, अवनी को स्पोट्र्स कैप्टन, अनघ को स्पोट्र्स वाईस कैप्टन, वहीं मेहुल नेप्च्यून हाऊस लीडर, दक्ष खेतान मर्करी हाऊस लीडर, हर्षित जूपिटर हाऊस लीडर एवं चिरायु वीनस हाऊस लीडर चुने गए। कार्यक्रम के अगले चरण में कुरड़ाराम धींवा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इन नन्हें कंधों पर अभी दी गई जिम्मेदारी यह दर्शाती है कि ये बच्चे अपने काम को लेकर कितने व्यवस्थित और सजक प्रतीत हो रहे हैं। अगर इनको सही प्रकार से तराशा गया तो आने वाले समय में अपनी मनचाही मंजिल प्राप्त कर सकते हैं। लीडरशिप एक नैसर्गिक गुण है जिसे तराशने की आवश्यकता होती है। झुंझुनूं एकेडमी स्कूल ने आपको विद्यार्थी काल में ही इस तरह का मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर दिया है। स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने नन्हें-मुन्नों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूली स्तर पर नेतृत्व करने वाले ही भविष्य के लीडर बनते हैं। जिम्मेदारी लेने से ही नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। विद्यार्थी परिषद् में चुना जाना किसी भी विद्यार्थी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप यह जिम्मेदारी लेकर आगे भविष्य में एक सफल नेतृत्वकर्ता बन सकते हो। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को शानदार तैयारी करवाने वाले स्पोट्र्स हैड अमित कुमार, राजेश शर्मा एवं सभी शारीरिक शिक्षकों तथा उनका सहयोग करने वाले सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं को भी बधाई दी एवं कार्यक्रम का विधिवत समापन किया।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here