झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला स्तर पर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत ‘इसलाहे मुआशरा कमेटी’ का गठन किया गया है। इस कमेटी की कमान जिला झुंझुनूं अध्यक्ष इमरान कासमी को सौंपी गई है। यह गठन जमीयत उलेमा-ए-राजस्थान के सदर एवं शेखुल हदीस मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदिया, मिल खेड़ला मौलाना अब्दुल राशिद ,राष्ट्रीय सदर मौलाना अरशद मदनी जमीयत उलेमा ए हिन्द के निर्देशानुसार किया गया। यह कमेटी सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक विवादों के निपटारे और इस्लामी सिद्धांतों के अनुरूप इस्लाह व मुआशरा (समझौता एवं सलाह) के कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। कमेटी का गठन जिले में धार्मिक व सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।गठन सभा में मरकजी जमीयत दिल्ली से कई प्रमुख विद्वान एवं हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें मुफ्ती अब्दुल कादीर क़ासमी, मुफ्ती साजीद क़ासमी, हाफिज अफज़ल, हाफिज जक्की अनवर, हाफिज मुमताज़, मौलाना इरफान, समाजसेवी मोहम्मद जुबैर कुरैशी, नासिर छींपा, अकरम चौबदार एवं शाहीन कुरैशी शामिल थे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम से जिले के मुस्लिम समुदाय में उम्मीद की जा रही है कि इस कमेटी के माध्यम से स्थानीय स्तर पर विवादों का शांतिपूर्ण समाधान संभव होगा तथा सामाजिक एकता को मजबूती मिलेगी।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री