मरहूम डॉ. एसडी चोपदार के ‘स्वस्थ झुंझुनूं’ मिशन को आगे बढाएगा परिवार!

0
8

डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल का शुभारंभ आज, 6,7 व 8 सितंबर तीन दिन का फ्री कैंप लगेगा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मरहूम डॉ. सलाउद्दीन चोपदार के स्वस्थ झुंझुनूं मिशन को आगे बढाने के लिए चोपदार परिवार कृत संकल्पित है। इसी क्रम में आयुर्वेद पद्धति से झुंझुनूं के लोगों को समुचित इलाज देने के उद्देश्य से शनिवार को रीको रोड वारिसपुरा स्थित आयुर्वेदा पार्क में डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा। डॉ. एसडी चोपदार की पांचवीं बरसी पर इस हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर तीन दिन का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें जनरल चैकअप, नेत्र परीक्षण, रक्त जांच, बीपी, शुगर जांच के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श और निशुल्क जांच की जाएगी। यह शिविर तीन दिनों 6, 7 व 8 सितंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक चलेगा। मदरसा बोर्ड चेयरमैन व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने बताया कि डॉ. एसडी चोपदार आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को भी सभी सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। इस अस्पताल में हर दिन विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। जो आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से परामर्श देंगे। इसके अलावा फिजीयोथैरेपी के साथ—साथ आयुर्वेद की पंचकर्म शिरोधारा, रक्तमोक्षण, कांसाथेरेपी, कपिंगथेरेपी, वमन, विरेचन, बस्ती, नस्य, अभयंग, स्वेदन, स्नेहन, अग्निकर्म एवं शास्त्रोक्त विधि निर्मित द्वारा दवाओं से सम्पूर्ण इलाज जैसी सभी सुविधाओं का लाभ झुंझुनूं के आस पड़ौस के लोगों को मिल सकेगा। अस्पताल और कैंप का शुभारंभ शनिवार सुबह 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी पूर्व तैयारियों को मूर्त रूप दे दिया गया है।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here