झुंझुनूं एकेडमी विज्ड़म सिटी में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

0
8

भगवान कृष्ण जैसा शिक्षक पाकर अर्जुन धन्य हो गया-कुरड़ाराम धींवा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में शुक्रवार को महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पूर्णतः शिक्षकों के सम्मान में समर्पित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल निदेशक आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर पारम्परिक स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आवक्ष सम्मुख दीप-दान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यार्थी परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। छात्र अगस्त्य, युवराज एवं हर्षित ने अपने गीत के माध्यम से गुरु महिमा वंदना कर कार्यक्रम को दिशा दी। फरहीन खान एंड ग्रुप, भाविका एंड ग्रुप, मनन एंड ग्रुप तथा स्कूल प्लस के विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों की धुन पर सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम में जोरदार समां बांधा। छात्रा यशस्वी एंड ग्रुप ने शानदार गायन प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अगले चरण में स्कूल काउंसिल मैम्बर्स ने सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को उनके व्यक्तित्वानुसार टाइटल्स एवं काड्र्स भेंट कर सम्मानित किया। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने सभी को शिक्षक दिवस बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षक वही है जो विद्यार्थी में ज्ञान की भूख जगाता है। शिक्षक का स्थान हमेशा सर्वोपरि होता है। महान गुरुओं के योगदान के कारण ही आज उनके शिष्य भी पूजे जाते हैं। इसलिए हमारा दायित्व है कि हम प्रतिदिन शिक्षकों का सम्मान करें। छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षक आज भी समाज एवं शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर हैं। आप बहुत भाग्यशाली हैं जो आप को ऐसे बेहतरीन शिक्षक मिले। जिस प्रकार अर्जुन को भगवान कृष्ण तथा चंद्रगुप्त को चाणक्य जैसे शिक्षकों ने इतिहास में अमर कर दिया, उनका जीवन धन्य हो गया, ऐसे ही शिक्षकों की आज समाज को जरूरत है। स्कूल उप प्राचार्या सरोज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक में इतनी काबिलियत होती है कि वह देश की दशा व दिशा बदल सकता है। एक शिक्षक होने के नाते हमें उन सभी मौलिक सिद्धांतों पर चिंतन एवं मनन करते रहना चाहिए। बच्चे की पहली शिक्षक उसकी मां होती है, मां के बाद पिता व शिक्षक ही आपको सफल होते देखकर सबसे ज्यादा खुश होते है। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने अपने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया एवं उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के लिए विद्यार्थी परिषद, सभी शिक्षकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। संचालन अंग्रेजी अध्यापक युसूफ अली के मार्गदर्शन में छात्रा फरहीन, सिमरन सोनी एवं पूनम ने किया।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here