झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नौरंगराम दयानंद ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करसचिव डाॅ. संदीप ढूकिया एवं एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उपहार एवं शुभकामनाएं भेंट की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन और योगदान को दर्शाया। शिक्षकों के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। जिससे कार्यक्रम में उल्लास का माहौल छा गया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को मिठाई खिलाकर एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने विद्यार्थियों को इस सुंदर व यादगार कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षक हमेशा अपने विद्यार्थियों को आगे बढ़ते देखना चाहते है। आप सभी अपने जीवन में ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत को अपनाकर एक बेहतर इंसान बनें। यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने कहा कि आज हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन और स्नेह से यह सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। उसके लिए मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देती हूं। आपकी प्रस्तुतियां, आपके भाव और आपका सम्मान देखकर हम शिक्षकगण वास्तव में गर्व और आनंद का अनुभव कर रहे है। नर्सिंग प्राचार्य ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और शिक्षकों को सच्चा मार्गदर्शक बताया और सबके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना प्रेषित की। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी, राजेश माडिया डाॅ. प्रियंका, डाॅ. राकेश जानूं, जाकिर अली व शिक्षकगण मौजूद रहे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री