आदर्श बाल निकेतन स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय सचिव परमेश्वरलाल हलवाई, प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार, वॉइस प्रिंसिपल अनिता महमिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने भाषण व कविता के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया व उनके द्वारा दिखाए गए कर्तव्य पथ के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विद्यालय सचिव परमेश्वरलाल हलवाई ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज और देश के सच्चे भविष्य निर्माता होते हैं। इसलिए शिक्षक को हमेशा सर्वोत्तकृष्ट बनने का प्रयास करते हुए निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए। विद्यालय प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि टीचर्स डे, मदर्स डे या कोई भी डे सिर्फ एक दिन के सम्मान के लिए नहीं होता। बल्कि हमारे मन में सब के प्रति हर दिन सम्मान का भाव रहना चाहिए। आज हम सभी शिक्षकों को यह संकल्प लेना चाहिए कि निस्वार्थ भाव से हम सभी के जीवन में प्रकाश फैलाते हुए एक स्वस्थ समाज व देश के निर्माण में अपना सहयोग देते रहेंगे। हर वर्ष की भांति अध्यापकों के लिए उपहार की घोषणा की गई। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here