झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षक दिवस के अवसर पर विप्र फाउंडेशन एव सप्त ऋषि महामंडल के द्वारा शिक्षाविद एव पार्षद शिखा शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए विफा के तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा एव सप्तर्षि महामंडल कोषाध्यक्ष राकेश सहल की अगुवाई में जीबी मोदी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा शर्मा जिन्होंने शिक्षा के साथ साथ नगरपरिषद के वार्ड 39 से पार्षद रहते हुए समाज सेवा में भी अपना योगदान दिया है। जिससे चलते उनका साफा, दुपट्टा पहना, पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर चंदा शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया, जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, सप्त ऋषि महामण्डल के अध्यक्ष हरिकिशन शुक्ला, विफा के तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, विकास पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री