भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने प्रेस वार्ता कर जताई चिंता, नुकसान की भरपाई का दिलाया भरोसा
तारानगर। विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान को लेकर तारानगर के भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने शुक्रवार को कस्बे के चौधरी गेस्ट हाउस में स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की। जांगिड़ ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी है जिस कारण किसानो की खड़ी फसल खराब हो चुकी है, क्षेत्र में गरीबों के अनेक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तो वहीं खेतो में गोजा कीड़े ने भी फसला को बर्बाद कर दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर को लेकर लगातार चिंतित है मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री नियुक्त किए हैं जो क्षेत्र की स्थितियों का मौका निरीक्षण करेंगे और आमजन को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रशासन को निर्देशित करेगे। प्रेस वार्ता के दौरान विधानसभा संयोजक अजीतसिह राठौड़, शहर अध्यक्ष अनूप खंडेलवाल, साबिर हुसैन, रणजीत सिँह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री