शिक्षक होना ही पर्याप्त नहीं, शिक्षक के अधिक से अधिक गुण भी आत्मसात करें— बीएल रणवां

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित डूण्डलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में शिक्षक दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि बीएल रणवां सचिव डूण्डलोद शिक्षण संस्थान डूण्डलोद, प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह एवं प्रबन्धक समिति सदस्य सुभाष ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण किया। सचिव बीएल रणवां एवं प्राचार्य ने अपने भाषण में शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अधिकाधिक व्यावहारिक एवं सामाजिक शिक्षक बनें। शिक्षक को स्वयं सहनशीलता, दया, करूणा, सहयोग, मेलजोल, नेतृत्व, ईमानदारी आदि का प्रत्यक्ष उदाहरण पेश करना होगा। हर शिक्षक ऐसी नवीनतम शिक्षण पद्धति अपनाए कि विद्यार्थी अपने व्यक्तिगत अनुभवों से ज्ञान को अर्जित कर सके, उनके अन्दर निहित ज्ञान को उभारा जा सके। शिक्षक को सहनशीलता का परिचायक होना चाहिए क्योंकि वह जब लगभग बीस साल एक विद्यार्थी में लगाता है तब जाकर वह विद्यार्थी एक समाज का निर्णायक अंग बनता है। शिक्षक समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है इसलिए वे अपने आप को स्वस्थ भी रखें। शिक्षकों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार वितरित किए। छात्रा युक्ति कक्षा 5वीं व नव्या कक्षा 11वीं ने अपने विचार प्रकट किए।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here