झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीतसर स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में बुधवार को महिला सिलाई प्रशिक्षण बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश बेनीवाल मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा मोहल्ला मुगलान शाखा झुंझुनूं रहे। जबकि अध्यक्षता संस्थान निदेशक मनोज शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बेनीवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को शीघ्र स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया तथा इच्छुक अभ्यर्थियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सफल प्रशिक्षणार्थियों को दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। संस्थान निदेशक मनोज शर्मा ने सभी प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजयपाल तिलोटिया ने किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार शर्मा, भंवरलाल, कृष्ण कुमार खेदक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।