झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में गुरूवार को हरित एवं ऊर्जा अंकेक्षण किया गया। जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के ऑडिट दल प्रभारी राजेश अग्रवाल एवं सदस्यों द्वारा महाविद्यालय में अवस्थित सौर ऊर्जा पैनल, वानस्पतिक उद्यान, औषधीय पादप उद्यान, वर्मी कम्पोसटिंग, कचरा निस्तारण, वर्षा जल संग्रह, ग्रीन कवर डेवल्पमेंट, ऊर्जा संरक्षण जैसे पर्यावरण हितैषी बिंदुओं के अनुरूप ग्रीन एवं एनर्जी ऑडिट सम्पन्न कर महाविद्यालय को सत्र 2024-25 के लिए ग्रेड-ए प्रदान की गई। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुरेंद्रसिंह, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. मंजू चौधरी एवं संकाय सदस्यों की सहभागिता में अंकेक्षण टीम द्वारा पर्यावरण सुधार संदेश स्वरूप पौधारोपण भी किया गया।