झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशीला सीगड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जीएसटी टैक्स स्लैब में कटौती करने पर आभार व्यक्त किया है। सीगड़ा ने बताया कि जीएसटी टैक्स कम करने से हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। खाना, घरेलू उपयोग का सामान, साबुन, टूथ पेस्ट, टेलीवीज़न, वाशिंग मशीन सस्ती होंगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में बीपी, शुगर व कैंसर जैसी बीमारियों की दवाईयां सस्ती होंगी। कृषि के क्षेत्र में भी ट्रैक्टर व खाद सस्ती हो जाएगी। नवरात्र से लागू होने वाली इस स्लैब से आमजन पर महंगाई का बोझ कम होगा।