झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित कौमी एकता की मिसाल बाबा हजरत कमरुद्दीन शाह की दरगाह के तीन दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर गुरुवार को मुख्य फातेहाखानी से पहले मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व केंद्रीय हज कमेटी के सदस्य हिदायत खान धोलिया ने कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी शाह की सदारत में दरगाह में अकीदत के फूल पेश कर चादर चढाई और देश मे अमन, चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, मोर्चे के जिला महामंत्री लुकमान खान, ईदगाह व कर्बला कमेटी के पूर्व सचिव बुंदू खान मोयल, शब्बीर रंगरेज, खलील सिलावट, शाहिद फारूकी, अब्दुल जब्बार अब्बासी, यूसुफ खान, जावेद खान लुहारू, कमल कुमार दिल्लीवाले सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके अलावा पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा, पूर्व कलेक्टर असफाक खान, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, भाजपा नेता प्रमोद जानूं, ईदगाह व कर्बला कमेटी के पूर्व सचिव बुन्दू खान मोयल ने भी शिरकत की।