झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल झुंझुनूं में मेरिट बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में यूनिट टेस्ट फर्स्ट में क्लास में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेरिट बैज लगाकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर स्कूल सचिव परमेश्वरलाल हलवाई ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की सकारात्मक ऊर्जा व सशक्त मनोबल के साथ कार्य करने वाले हमेशा सफलता की बुलंदियों को छूते हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा की निरंतर प्रयास करने से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिता महमिया, ममता शर्मा, रजनी सैनी व ऋतिका सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।