झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से चोपदारों की मस्जिद के पास स्थित बिस्मिल्लाह चौहान हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान ने मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन व केंद्रीय हज कमेटी के सदस्य हिदायत खान धोलिया के झुंझुनूं आगमन पर फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर धोलिया ने कार्यकर्ताओं को कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भाजपा की डबल इंजन की सरकार की जन कल्याण करी योजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में घर घर जाकर दिलाए। इस अवसर पर मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, हाजी मोहम्मद अय्यूब, निजामुदीन खान, इकबाल खान, जावेद लुहारु, शाहिद फारूकी, खलील सिलावट, उस्मान गनी लादूसरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।