वाहन चालकों की जिम्मेदारी और गोपनीयता पर सवाल से रोष

0
10

मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ ने गुरूवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वाहन चालकों की कर्तव्यनिष्ठा और गोपनीयता पर संदेह जताने वाली टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। संघ का कहना है कि ऐसे बयान पूरे प्रदेश के चालकों की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि वाहन चालक सबसे कम वेतन पाने वाला कर्मचारी होते हुए भी दिन-रात अपनी ड्यूटी निभाता है। अधिकारी व मंत्रीगणों के साथ सफर करते समय वह न केवल सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाता है। बल्कि उच्च स्तरीय बैठकों और चर्चाओं का गोपनीय साक्षी भी रहता है। इसके बावजूद चालक सदैव अनुशासन और मर्यादा का पालन करता है। संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बिजारणियां ने मांग की है कि वाहन चालकों को भी अन्य संवर्गों की भांति पदोन्नति में समानता से आर्थिक लाभ के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही हार्ड ड्यूटी एलाउंस एवं मेश भता सहित विभिन्न वाजिब मांगों का निराकरण कराने के साथ ही इस प्रकार वाहन चालक संवर्ग का मनोबल कम करने वाली बातों का दुष्प्रचार नहीं किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सुरेश कुमार बिजारणिया, उपाध्यक्ष रामसिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष अनिल यादव, जिला महामंत्री राजेंद्रप्रसाद सहित विजेंद्र, नितिन, मुकेश कुमार, राकेश कुमार,भजन सिंह, अमित, जब्बार अली, अनिल, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, राज कुमार, अजय कुमार भी उपस्थित रहे।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here