शेखावाटी फाउंडेशन की झुंझुनूं इकाई का स्थापना समारोह 25 को होगा

0
36

इसी दिन लालपुर के शहीद के परिवार को दी जाएगी सहायता

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी के विकास और उत्थान के लिए गठित शेखावाटी फाउंडेशन की झुंझुनूं इकाई का स्थापना समारोह 25 सितंबर को होगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही फाउंडेशन की झुंझुनूं टीम का गठन करने के लिए भी लगातार चर्चाएं और बैठकें हो रही है। फाउंडेशन के झुंझुनूं इकाई के अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि 25 सितंबर गुरूवार को फाउंडेशन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों—प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इसी दिन फाउंडेशन की झुंझुनूं टीम की घोषणा भी की जाएगी। फाउंडेशन में पूरे जिले से हर वर्ग के विकासपरक और सकारात्मक सोच वाले विशिष्टजनों को शामिल किया जा रहा है। जिनकी लगातार स्वीकृतियां भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी दिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले फाउंडेशन के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय प्रतिनिधि लालपुर गांव जाएंगे। जहां पर आपरेशन रक्षक में शहीद हुए वीर सपूत इकबाल अली के परिवार को ढांढ़स बंधाने के अलावा परिवार को फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही आश्वस्त करेंगे कि फाउंडेशन हर सुख—दुख में शहीद परिवार के साथ रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले आपरेशन सिंदूर में शहीद हुए मेहरादासी गांव के वीर सपूत शहीद सुरेंद्र मोगा के परिवार को भी फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई थी।

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here