कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्ति किए 15 जिलों में प्रभारी और सह प्रभारी

0
74

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार ने संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत दूसरी सूची जारी कर 15 जिलों में जिला प्रभारी एवं सह-प्रभारी की नियुक्ति की है। जारी सूची के अनुसार अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, कोटपुतली, जोधपुर, कोटा, हनुमानगढ़, करौली, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, जालौर, राजसमंद, डूंगरपुर, बीकानेर एवं बालोतरा में नवनियुक्त प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार ने सभी नवनियुक्त साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि आप सभी संगठन सृजन अभियान के तहत जमीनी स्तर पर समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन कर संगठन को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के हर वर्ग को जोड़ने की दिशा में ये नियुक्तियां संगठनात्मक मजबूती का नया आयाम सिद्ध होंगी। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने यह भी उल्लेख किया कि कांग्रेस पार्टी का अल्पसंख्यक विभाग सामाजिक सद्भाव, भाईचारे और सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यरत है। नई नियुक्तियां इसी दिशा में संगठनात्मक मजबूती का नया अध्याय साबित होंगी।

झुंझुनूं में सोनू खान कायमखानी को बनाया प्रभारी

बनाए गए प्रभारी और सह प्रभारियों में झुंझुनूं का प्रभारी सोनू खान कायमखानी को बनाया गया है। जबकि फिरोज खान को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा अजमेर शहर और ग्रामीण का जफर हुसैन टांक प्रभारी तथा मोहम्मद रईस खान रईस जालुपूरा को सह प्रभारी, सीकर नीम का थाना का मोहम्मद सुलेमान फारूकी को प्रभारी व आमिर खान शेखावाटी को सह प्रभारी, आबिद हुसैन को प्रभारी व हारून रशीद कुरैशी को सह प्रभारी चूरू, अकबर खान अंजान को प्रभारी व जावेद कुरैशी को सह प्रभारी कोटपुतली बहरोड़, मकसूद अहमद अब्बासी को प्रभारी व जावेद खान सिरोहा को सह प्रभारी जोधपुर शहर व ग्रामीण, मोहम्मद सिद्दकी गौरी प्रभारी व ऋषि लांबा पंजाबी सह प्रभारी कोटा शहर व ग्रामीण, गुरविंद्र सिंह चहल प्रभारी व आशिक हुसैन सुलेमानी को सह प्रभारी हनुमानगढ़, मुकीमुद्दीन खान मुकीम खान को प्रभारी व शकील अहमद को सह प्रभारी करौली, आरिफ मोहम्मद टांक को प्रभारी व गुरबिन्दर सिंह को सह प्रभारी श्रीगंगानगर, अल्लाहनूर मेहर को प्रभारी व आमीन खान को सह प्रभारी जालौर, आरिफ मोहम्मद को प्रभारी व मोहम्मद युनूस रसूलपुरा को सह प्रभारी राजसमंद, शाहरूख खान को प्रभारी व मुस्तफा रजा को सह प्रभारी डूंगरपुर तथा परमप्रीत सिंह को प्रभारी व बाबू हुसैन को सह प्रभारी बीकानेर शहर व ग्रामीण बनाया गया है। इसके अलावा मोहम्मद अब्दुल कलाम को बालोतरा का सह प्रभारी बनाया गया है।

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here