बाबा रामदेवजी के मेले पर भामाशाह पाटोदिया परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन हुआ

0
12

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पाटोदा ग्राम में बाबा रामदेव जी का मेला हर वर्ष की भांति लगाया गया। जिसकी पूर्व संध्या पर एक अगस्त सोमवार रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। नागौर के भजन गायक कलाकारों द्वारा सुंदर एक से बढ़कर एक बाबा रामदेवजी के भजन प्रस्तुत किए गए। जिस पर न केवल ग्रामीण बच्चे, पुरुष, महिलाएं अपितु अतिथि एवं आयोजक भी भाव विभोर हुए बिना नहीं रह सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वर्गीय चौथमल पाटोदिया के दामाद जयपुर निवासी अरुण काबरा, मनीराम लोयलका एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उपस्थित अतिथि एवं अन्य गणमान्य जन का स्वागत अभिनंदन दुपट्टा एवं साफा ओढ़ाकर बाबा रामदेव जी का प्रतीक चिह्न भेंट कर दिया गया। आयोजक सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्री डूंगरमल पाटोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य से प्रसाद भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर अरुण काबरा जयपुर, मनीराम लोयलका, झुंझुनूं से पाटोदिया परिवार के प्रदीप पाटोदिया, अंकित पाटोदिया, राजेश पाटोदिया, गणमान्यजन में प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, डॉ. डीएन तुलस्यान, भीम शाह, सुनिल अग्रवाल चिड़ावावाला, कमल केजड़ीवाल, नवल खंडेलिया, श्यामसुंदर तुलस्यान, संजय नागंलिया, अजीत राणासरिया, छाजूराम पंसारी, श्यामसुंदर पाटोदिया, नरेंद्र, मूलचंद झाझड़िया, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, एडवोकेट अशोक शर्मा, चंद्रपालसिंह शेखावत, पाटोदा सरपंच राजपाल सैनी, सुरेंद्र शर्मा पीटीआई, मातादीन सेवदा सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंगलवार को मेले में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाटोदिया परिवार के सौजन्य से किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here