काया हॉस्पिटल का कमाल, डॉ. गुलशन बानो ने विषम परिस्थितियों में करवाई नॉर्मल डिलीवरी

0
46

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित काया हॉस्पिटल ने एक बार कमाल किया है। हॉस्पिटल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो में एक प्रसूता की विषम परिस्थितियों में ना केवल नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। बल्कि डिलीवरी के बाद जच्चा—बच्चा दोनों स्वस्थ है। झुंझुनूं निवासी आफरीन गर्भ धारण किए संतान, मातृत्व सुख की उम्मीद और एक नए जीवन की खुशी के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गुलशन बानो के पास परामर्श लेने आई। डॉ. गुलशन बानो के परामर्श से सब कुछ सही चल रहा था। प्रग्नेंसी धीरे धीरे प्रोग्रेस कर रही थी। आफरीन का सात माह का समय उसके पेट में पल रहे बच्चे की उम्मीदों अपेक्षाओं के साथ बीतता चला गया और दिन, महीने समय के साथ आगे बढ़ते गए। आखिर गर्भधारण के आठवें माह में आफरीन का बीपी बढ़ाना शुरू हो गया। जिसका कारण जानने के लिए करवाई गई जांचों से पता चला कि गर्भवती आफरीन को प्रीएक्लेंसिया की समस्या है तथा सोनोग्राफी से पता चला के आफरीन के गर्भ में पल रहे शिशु के गर्दन के चारों ओर डबल लूप ऑफ कॉर्ड (गर्भनाल की दोहरी लूप) की भी समस्या हैं। इस स्थिति में गर्भवती महिला और उसके बच्चे को बड़ा जोखिम हो सकता है। डबल लूप ऑफ कॉर्ड शिशु के लिए जोखिम को ओर अधिक बढ़ा सकता है। लेकिन आफरीन ने विश्वास के साथ डॉ. गुलशन बानो से ट्रीटमेंट और गाइडेंस लेना जारी रखा। डॉ. गुलशन के बताए अनुसार दवाइयां ली और दिनचर्या का पालन किया। समय बीतता चला गया और आफरीन अपने गर्भकाल के समय को पूरा करती गई। उसका बीपी भी दवा से नियंत्रित रहा। आखिर वो खुशी की घड़ी आई। जिसमें आफरीन के प्रसव संबंधी तमाम जटिलताओं और अत्यधिक कम बिशप स्कोर एवं गर्दन के चारों और गर्भनाल के दो आंटे के बावजूद भी लेबर इंडक्शन किया गया और आफरीन को डॉ. गुलशन बानो के चिकित्सकीय, ज्ञान, कौशल और अनुभव से नॉर्मल डिलीवरी संभव हुई। उल्लेखनीय है कि ऐसे केस में अधिकांशत बिना लेबर इंडक्शन के सीधा सिजेरियन करवाया जाता है। लेकिन डॉ. गुलशन बानो ने आफरीन को लेबर इंडक्शन किया गया। सिजेरियन डिलीवरी की जगह नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई। डॉ. गुलशन बानो के इन प्रयासों और उसके सकारात्मक परिणामों से आफरीन को मिली मातृत्व की खुशियों के लिए आफरीन और उसके परिवारजनों ने डॉ. गुलशन बानो और उनकी टीम का आभार जताया।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here