झुंझुनूं का बेटा बना सोशल मीडिया स्टारः सनवर कुरैशी की आवाज़ पर झूम उठा झुंझुनूं

0
65

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़

शहर की मिट्टी हमेशा से प्रतिभाओं को जन्म देती रही है। इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है, सनवर कुरैशी। उनकी दिल को छू लेने वाली आवाज़ और गहराई से गाया हुआ गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया सनवर का गाना

सनवर कुरैशी की ओर से गाया गाना तूने मिलके रक़ीबों संग मेरे दिल पे चलाई छुरियां यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स पर यह गीत तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे है, इसे शेयर कर रहे हैं। लोग लगातार सनवर की आवाज़ की तारीफ कर रहे हैं।

संगीत यात्रा की शुरुआत झुंझुनूं से

सनवर कुरैशी मूल रूप से झुंझुनूं शहर के रहने वाले हैं। बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था। मोहल्ले की महफिलों और छोटे-छोटे आयोजनों से शुरू हुआ यह सफर अब सोशल मीडिया के बड़े मंच तक पहुंच गया है। उनके करीबी बताते हैं कि सनवर हमेशा से ही सुर और लय के दीवाने रहे हैं। उन्होंने कभी औपचारिक संगीत शिक्षा नहीं ली, बल्कि खुद के अभ्यास और जुनून से अपनी कला को निखारा।

संगीत की दुनिया में आगे बढ़ने का सपना

सनवर कुरैशी ने बताया कि असली कलाकार वही है जो अपने दर्द और भावनाओं को सुरों में ढालकर लोगों तक पहुंचा सके। उनका सपना है कि वे आने वाले समय में बॉलीवुड और बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर गाएं। साथ ही वे चाहते हैं कि झुंझुनूं के और भी प्रतिभाशाली युवा कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here