झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान की झुंझुनूं जिला इकाई के अध्यक्ष पद का दायित्व डॉ. महेश कुमार झाझड़िया ने संभाल लिया है। जिला कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. झाझड़िया को अध्यक्ष चुना गया था। निर्वाचन अधिकारी एवं संयोजक डॉ. राजेंद्र कुमावत द्वारा विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार को उन्हें पदभार सौंपा गया। जिसका पुरजोर शब्दों में समर्थन मिला। इस दौरान डॉ. रोहिताश्व, डॉ. राजेंद्र कुमावत, डॉ. विक्रमसिंह, डॉ. राकेश माहिच, डॉ. अशोक सोनी, डॉ. मनरूप काजला, डॉ. अनिल सोहू, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. विनोद कुमार और डॉ. महेंद्र नेहरा उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष बनने के बाद एक सवाल की जवाब में डॉ. झाझड़िया ने कहा कि संगठन की मजबूती और आयुर्वेद की हितों की रक्षा के लिए जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ताकि सुधार की ओर कदम बढ़ सके।
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च