जिले की गौशालाओं व गौसेवा से जुड़े कार्यों के लिए केंद्र होगा मददगार साबित
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में अब अलग से गौ सेवा केंद्र भवन स्थापित होगा। जिसका कार्य शुरू कर दिया है। इस गौ सेवा केंद्र के निर्माण का पूरा खर्च प्रवासी पाटोदिया परिवार उठा रहा है। परिवार के स्थानीय प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप पाटोदिया ने बताया कि सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई एवं चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया परिवार की ओर से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान की प्रेरणा से 300 स्कवायर फिट के केंद्र का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसका काम सितंबर माह के अंत तक पूरा होगा। वहीं अक्टूबर माह में इसका लोकार्पण किया जाएगा। इस केंद्र का नया भवन बनने के बाद जिले की गौशालाओं से जुड़े कार्य और जिले के विभाग द्वारा किए जाने वाले तमाम गौ सेवा के कार्य यहीं से होंगे और इन कार्यों को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी और इस कार्य के प्रेरक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवकुमार सैनी एवं जिला गौशाला प्रभारी डॉ. मुकेश काजला गत दिनों श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में आए थे। तब उन्होंने गोपाल गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल से गौसेवा के लिए केंद्र बनवाने का निवेदन किया था। जिसके पश्चात श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान के प्रयासों से उपरोक्त कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष प्रवासी भामाशाह पाटोदिया परिवार द्वारा जिला जेल झुंझुनूं में एक पुस्तकालय कक्ष एवं अंडर ग्राउंड पानी की टंकी का निर्माण भी करवाया गया है। इसके अलावा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सामाजिक सरोकारों में पिछले छह वर्षों से अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है। कोराना समय में मास्क एवं सैनिटाइजर, राशन सामग्री वितरण के अतिरिक्त कंबल, तुलसी लगे गमलों का वितरण तथा जल मंदिर एवं वाटर कूलर की स्थापना सहित अन्य कार्य प्रमुखता से लगातार करवाए जा रहे है।
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च