स्थानीय काली मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम में महिलाओं का मंगल पाठ और विशाल शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र
चूरू। स्थानीय काली मंदिर में महर्षि दधीचि जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शनिवार को महिला मंडल द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर माता की पूजा-अर्चना की और वातावरण को भक्तिमय बना दिया।रविवार सुबह पूजा अर्चना का विधिवत आयोजन हुआ, जिसमें कमल गोठेचा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा की अगुवाई की। पंडित हरि कृष्ण कुदाल एवं नारायण जोशी ने वैदिक मंत्रों के साथ पूजा कराई। दोपहर में स्वर्गीय नंदलाल रिणवा की पुण्य स्मृति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस एवं भाव-भंगिमाओं से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। बाल सभा में बच्चों द्वारा गीत, कविता और भजन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।शाम को समाज के सदस्यों की भारी उपस्थिति में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जो जयंती कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी। इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा दाधीच ने किया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च