वर्षा की फुहारों के बीच स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन ने किया भव्य पौधारोपण

0
14

251 पौधे लगाए गए, श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने मिलकर हरित पर्यावरण के लिए लिया संकल्प

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
हरित पर्यावरण और स्वच्छ भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए स्वामी नितानन्द मिशन फाउंडेशन द्वारा भव्य पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री श्री 1008 बाबा हनुमान दास जी महाराज देवगांव नूआं में हुआ। इस पावन अवसर पर महंत स्वामी राजेन्द्र दास महाराज तपोभूमि जटेला धाम आश्रम ने पौधारोपण करके अभियान की शुरुआत की। उनके सानिध्य में मंदिर समिति और पुजारीगणों ने मिलकर लगभग 251 पौधों का रोपण किया। वर्षा की बूंदों के बीच हुआ यह आयोजन विशेष आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिससे सभी श्रद्धालु और भक्तगण अत्यंत उत्साहित दिखे। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, महिला शक्ति और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर पौधों की जिम्मेदारी स्वयं लेने का संकल्प किया। महिलाओं ने कहा कि वे पौधों को अपने बच्चों की तरह पालेंगी, ताकि आने वाले वर्षों में ये पेड़ गांव की हरियाली और जीवन का आधार बन सकें। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि पौधारोपण वर्षा की हल्की फुहारों के बीच सम्पन्न हुआ। वर्षा की बूंदों ने मानो इस अभियान को अपना आशीर्वाद दिया और वातावरण में उत्साह एवं भक्ति की ऊर्जा भर दी। श्रद्धालु पौधों के साथ भीगते हुए भी सेवा कार्य में लगे रहे और इसे अपने जीवन का एक यादगार पल बताया।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here