श्री राधा मदन गोपाल गौर हरि इस्कॉन मंदिर में राधारानीजी का दिव्य प्राकट्य उत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया

0
9

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदियों की जाव तिवारियों की बगीची में निर्माणाधीन श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर में रविवार को श्री राधारानी जी का दिव्य प्राकट्य उत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरिनाम संकीर्तन, हरि कथा, श्री राधा अभिषेक भी किया गया। कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य हरि भक्तों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य में आध्यात्मिक रूप से बढ़ने का अवसर प्रदान करना था। व्यक्ति को सदमार्ग पर क्यूं चलना चाहिए। जो कुछ भी होता है, वह सब भगवान श्री कृष्ण की इच्छा से एवं अच्छा ही होता है, इत्यादि सारगर्भित बातें पिलानी से भक्तों की टीम के साथ पधारे श्री श्याम हरि प्रभुजी ने बताई। इस्कॉन मंदिर झुंझुनूं के प्रबंधक नवीन कांतिदास द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए मंदिर निर्माण में सहयोगी रहे हरि भक्तों का माल्यार्पण के साथ स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के हरि भक्त राधा मदन मोहन दास, डॉ. नवीन कांतिदास, प्रमोद शर्मा प्रभु, सोमवीर प्रभु, पवन केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, दामोदरप्रसाद अग्रवाल, पवन अग्रवाल गुढ़ावाला, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, नरेंद्र अग्रवाल सहित अन्य दूर दूर से पधारे हरिभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी हरिभक्तों को अन्न प्रसाद वितरण किया गया। राधा अष्टमी वृंदावनेश्वरी श्री राधारानी जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। राधा अष्टमी की कथा के अनुसार राधा जी का जन्म वृषभानु नामक राजा की यज्ञ भूमि से हुआ था। राधा रानी को भगवान कृष्ण की अर्धांगिनी और शक्ति का रूप माना जाता है और भगवान कृष्ण की पूजा राधा रानी की पूजा के बिना अधूरी है। राधा रानी को भगवान कृष्ण की प्रिय सखी और शक्ति का रूप माना जाता है। राधा अष्टमी व्रत सच्चे प्रेम और भक्ति का प्रतीक है। प्रभुजी ने बताया कि भक्तों के जीवन में जब संकट, संशय, निराशा आती है। तब भगवान की भक्ति संकट, संशय व निराशा को मिटाकर उत्साह व प्रभु प्रेम का संचार करती है। राधिकाजी साक्षात प्रेम भक्ति की अवतार है। मां राधिकाजी हमारे जीवन में भागवत प्रेम के द्वारा ईश्वर से हमारा मिलन कराती है। प्रभुजी ने उपस्थित सभी हरि भक्तों को श्री राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस्कॉन मंदिर के हरिभक्त राधा मदन मोहन दास एवं नवीन कांति दास ने बताया कि श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि मंदिर में अभी तक प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। द्वितीय चरण निर्माणाधीन है। जिसके लिए सभी उदारमना दानदाता भामाशाहों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि नित्य सेवा हर व्यक्ति के लिए निस्वार्थ दान कार्यक्रम है। जो इस्कॉन झुंझुनूं से जुड़े हैं या जुड़ने के इच्छुक है। सभी दान राशि का उपयोग श्री श्री राधा मदनगोपाल गौर हरि भोग, वैष्णव सेवा, प्रसाद वितरण, प्रचार कार्यक्रम, उत्सव आयोजन, मंदिर की देखभाल एवं मंदिर निर्माण के उपयोग में किया जाएगा। झुंझुनूंवासियों के लिए नगर मे इस्कॉन मंदिर का निर्माण परम सौभाग्य की बात है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here