आयुष विभाग में डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ विरोध शुरू, महासंघ ने उठाई निजता और संसाधनों की चिंता

0
12

राज्यभर के नर्सिंग कर्मचारियों ने डिजिटल उपस्थिति प्रणाली को बिना संसाधन लागू करने के फैसले पर जताई आपत्ति, निदेशक को पत्र लिखकर उठाए सवाल

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुष विभाग में डिजिटल अटेंडेंस लागू करने के विरोध में अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने निदेशालय को पत्र लिखा है। इसमें डिजिटल अटेंडेंस लागू करवाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने व इस एप के दुरुपयोग से कर्मचारी को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आयुर्वेद विभाग अजमेर के निदेशक को पत्र लिखा है और इस संबंध में एक शपथ पत्र जारी करने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी ने कहा कि निदेशक आयुर्वेद द्वारा बिना सोचे समझें व बिना संसाधनों के डिजिटल एप के माध्यम से आयुर्वेद विभागीय अंतर्गत सभी अधिकारी व नर्सिंग कर्मचारियों की ऑनलाइन डिजिटल अटेंडेंस एक सितंबर 2025 से लागू करने का एक दूषित आदेश जारी किया गया है। जिसमें कर्मचारियों को ना तो एंड्रॉयड मोबाइल फोन व वाईफाई डेटा तथा ना ही बिजली व इन्वेंटर सरकार के स्तर से उपलब्ध करवाए गए है और ना ही इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर अलग से बजट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि एप को कर्मचारी व अधिकारी अपने निजी मोबाइल में अगर डाउनलोड कर भी लेते है तो इससे भविष्य में कर्मचारी की निजता, प्राइवेसी भंग होने तथा साइबर अपराधियों द्वारा चोरी छुपे कर्मचारियों के डेटा लीक कर साइबर क्राइम करके कर्मचारियों को भारी आर्थिक व अन्य नुकसान पहुंचाने की स्थिति में निदेशक आयुर्वेद ने अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं ली है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here