जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह की हुई तैयारी बैठक

0
9

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले अतिथि भवन में सैनी समाज कल्याण संस्थान की 21 सितंबर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की तैयारी बैठक हुई। अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष डॉ. कमलचंद सैनी ने की। बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह के अतिथियों और स्थान पर चर्चा की गई। समारोह में एक जनवरी 2023 से 15 सितंबर 2025 तक के विभिन्न क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं व राजकीय सेवा में नियुक्ति पाने वाले व नीट, आईआईटी-जेईई, जेआरएफ, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेलकूद में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवी, भामाशाह का प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम संयोजक राजेंद्रप्रसाद सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, पूर्णसिंह मिटावा, महावीर भारती, एडवोकेट बाबूलाल सैनी, सत्यनारायण हलकारा, संजय सिंगोदिया, सचिव सुरेश सैनी, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर किरोड़ीवाल, संगठन सचिव बाघसिंह तोमर, नथमल गौड़, कृपाशंकर सैनी, दीनदयाल सैनी, पवन सुईवाल, सुरेंद्र सिंगोदिया, राहुल पंवार, जितेंद्र जमालपुरिया, रवि सैनी, सुरेंद्र सैनी सहित संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here