झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जयपुर में 23 एवं 24 अगस्त को आयोजित सिख गेम्स स्टेट चैंपियनशिप 2025 ताइक्वांडो में झुंझुनूं की विवान स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। अकेडमी के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर खेली गई। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए पांच गोल्ड, चार सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज मैडल हासिल किए। अकेडमी के खिलाड़ी हार्दिक मूंड, हिमांशु, शुभम, अंकुश और अंशुल ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। वहीं सूर्यांश, चेतन, लक्ष्य और हिमांशी ने रजत पदक अपने नाम किए। इसके अलावा विराज, अमायर, पुष्पेंद्र, शिवम, लक्ष्य, प्रीतम, एंजेल, मुद्राषी और प्रिया ने कांस्य पदक प्राप्त कर अकेडमी और अभिभावकों का गौरव बढ़ाया। प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटने पर विवान स्पोर्ट्स अकेडमी परिसर में खिलाड़ियों और विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो टीम कोच भवानी शंकर, फिटनेस कोच अश्वनी शर्मा, ताइक्वांडो कोच रोहिताश गुर्जर सहित टीम मैनेजर कमल झाझड़िया उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में विशेष अतिथि के रूप में प्रदीप मील, योगेश भड़ाना तथा अभिभावकगण अजीत पूनियां, विशाल तिलोतिया, अजय सैनी, सतवीर मूंड, राहुल मील और अनिता ने भी शिरकत की। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से समूचे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च