झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाद्रपद अष्टमी तिथि को दधिमथी सेवा समिति झुंझुनूं में महाऋषि दधीचि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बीबाणी धाम झुंझुनूं में श्रमदान कर साफ-सफाई की और पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान छायादार वृक्ष जैसे बरगद, नीम, पीपल, बील, चंपा, कनेर इत्यादि पौधों को लगाया गया। समिति के सदस्यों ने इन पौधों की देखभाल करने तथा बीबाणी धाम में नियमित श्रमदान करने का भी संकल्प लिया। शाम को समिति द्वारा महाऋषि दधीचि की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर पंडित विद्याधर शास्त्री के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ महर्षि दधीचि एवं मां दधिमथी की आरती की गई। इस अवसर पर हनुमानप्रसाद दाधीच, रमेश दाधीच नवलगढ़िया, वैद्य बीएल सावन, सुनिल दाधीच, अरविंद दाधीच, महावीरप्रसाद दाधीच, किशोरीलाल दाधीच, नरेंद्र दाधीच सहित कई दाधीच बंधु उपस्थित थे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि महर्षि दधीचि की जयंती मनाने का उद्देश्य उनके आदर्शों और मूल्यों को दाधीच समाज के बीच में प्रचारित करना है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी ने इस उद्देश्य को और भी मजबूत किया। कार्यक्रम के दौरान दाधीच समाज के लोगों ने महर्षि दधीचि के जीवन और उनके योगदान पर चर्चा की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। समिति ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे महर्षि दधीचि के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज के विकास में योगदान करें।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च