अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में झुंझुनूं की बेटी का जलवा

0
19

बिनाईशा ने दिखाया दम, पदक जीतकर जिले का किया नाम रोशन

पिलानी।जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15 से 17 अगस्त तक आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग में पिलानी की बेटी ने अपने दमखम से जिले का मान बढ़ाया। भारत सरकार एवं स्पोर्टस अर्थारिटी ऑफ इंडिया (साई) व राजस्थान ताइक्वांडो के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान से 800 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस विशाल प्रतियोगिता में पिलानी की 10 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और उनमें बीनाईशा ने कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। आरएमए एंड स्पोर्ट्स अकेडमी पिलानी डायरेक्टर जोनी महेश स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीनाईशा ने 29 किलो वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली बेटी को खेल प्रेमियों और परिजनों ने बधाइयां दी व आरएमए एंड स्पोर्ट्स अकेडमी पिलानी के प्रेसिडेंट डॉ. हरिसिंह सांखला व अकादमी के वाइस प्रेसिडेंट विनोद आलड़िया ने अकादमी में मेडल पहनाकर व ईनामी राशि देकर सम्मानित किया। सभी ने इसे झुंझुनूं के लिए गर्व का क्षण बताया। अकेडमी प्रेसिडेंट डॉ. हरिसिंह सांखला व अकादमी वाइस प्रेसिडेंट विनोद आलड़िया ने अकादमी कि सराहना करते हुए कहा कि अकादमी जो लड़कियों को पिछले 2018 से फ्री ट्रेनिंग दे रही हैं। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। जिससे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में महिलाओं को भाग लेने व आगे बढ़ने का अवसर मिला हैं। उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाती हैं। वहीं 31 अगस्त रविवार को अकादमी में बेल्ट टेस्ट का भी आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर कोच किरदार सिंह, कोच दीपक खरब, सचिन सोनगरा, दीपिका सोनी, संयम सोनी, प्रतिज्ञा, गणेश, लक्ष्मी व अभिभावक गण मौजूद रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here