झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला शाखा झुंझुनूं द्वारा वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में अध्यापकों की वीक्षण कार्य के लिए लगाई जाने वाली ड्यूटी को लेकर प्रदेश मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष अशोक कुलहरि ने बताया कि जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। उनमें राजकीय विद्यालय के अध्यापकों की वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाती है। वर्तमान दौर में सभी परीक्षाएं प्रायः दो पारियों में आयोजित की जाती हैं एवं एक ही अध्यापक की दोनों पारियों में ड्यूटी लगा दी जाती है। जिससे संबंधित कार्मिक सुबह सात से शाम छह बजे तक संबंधित परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति देता है। उसे इस दौरान खाना खाने का समय भी नहीं मिल पाता। लगातार परीक्षा में इस प्रकार की ड्यूटी आने से कार्मिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से थकान महसूस करता है। गत कुछ समय में परीक्षा कक्ष में कार्मिकों द्वारा परीक्षा में लापरवाही होना इस मानसिक एवं शारीरिक थकान का द्योतक है। इसलिए इस संबंध में कार्मिक की एक ही पारी में ड्यूटी लगाने का निवेदन प्रशासन से किया गया। इसके साथ ही यह भी मांग की गई कि एक ही विद्यालय के सभी अध्यापकों की ड्यूटी इन प्रतियोगी परीक्षाओं में लगाने से शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। इसलिए एक विद्यालय के सभी अध्यापकों की ड्यूटी प्रतियोगिता परीक्षा में नए लगाकर आनुपातिक रूप से लगानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में सह संगठन मंत्री सुबेन्द्र बिजारणिया, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष रतिराम धींवा, विकास बुडानिया, सरोज धायल, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में आयोजित व्याख्याता एवं कोच प्रतियोगी परीक्षा में ड्यूटी की एवज में उपार्जित अवकाश देने एवं विद्यालयों में कार्मिकों की वेतन व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से वार्ता की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत ही उपार्जित अवकाश के आर्डर जारी किए तथा जल्द ही वेतन व्यवस्था से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने का सकारात्मक आश्वासन दिया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च