डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिलवाने और बकाया एरिया देने की मांग की
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी झुंझुनूं के संरक्षक महावीर सानेल एवं सचिव रामनिवास जिनोलिया ने पालनहार योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को ज्ञापन दिया। सानेल ने बताया कि जिले में पालनहार योजना में अनुसूचित जनजाति और जाति के लाभार्थी बच्चों को 12वीं कक्षा तक विद्यालयों में अध्यनरत रहने पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही थी। चूंकि पालनहार की राशि बच्चों के भरण पोषण के लिए होती है और छात्रवृत्ति का उद्देश्य बच्चों के अध्ययन से जुड़ा हुआ है। इस पर कलेक्टर ने तुरंत निस्तारण का आश्वासन दिया। सानेल ने बताया कि पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए और यदि पूर्व में भी उनको नहीं दी गई है तो उसे बकाया का एरिया दिलवाया जाए। ये मांग की गई है।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च