झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के पारिजात पार्क में स्थित मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना के बाद विधायक राजेंद्र भांबू मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की समीक्षा की और पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, पार्क की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए विधायक ने अपनी निधि से दो अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी घोषणा की। गत दिनों रात में मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की थी, जिसमें मंदिर का कुछ सामान गायब हो गया था। इस घटना से स्थानीय नागरिक और भक्त समुदाय में रोष है। मौके पर पहुंचकर विधायक भांबू ने पुलिस को निर्देश दिए कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेते हुए शीघ्र अपराधियों को पकड़े। इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, विपुल छक्कड़ सहित नगर परिषद के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च