महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा स्तनपान जागरूकता अभियान के तहत केडिया परिवार के सौजन्य से संक्रमण से बचाव हेतु किया गया वितरण
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता वात्सल्य अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय निरंजनलाल केडिया परिवार के सौजन्य से भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनूं जनाना विंग परिसर में नवजात शिशुओं को आठ कपड़ों वाले 51 हाइजेनिक बेबी किट, संक्रमण की रोकथाम के लिए वितरण किए गए। उपस्थित डॉक्टर्स ने प्रसूताओं को नवजात शिशुओं के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, प्रदीप कुमार शुक्ला, सीताराम सैनी, सुमेरसिंह कर्णावत, डॉ. हंसा, सरिता नूनियां, दीपेंद्र सिंह एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ व वीर वीराएं मौजूद रहे। ज्ञात रहे केडिया परिवार द्वारा हर माह की एक तारीख को बेबी किट वितरण किए जाते हैं।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च