तुलस्यान परिवार की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का होगा आयोजन

0
12

कथा के दौरान प्रति दिवस प्रवचन, प्रभातफेरी एवं धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ ही होंगे सामाजिक सरोकार में सेवा कार्य

झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में श्री केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार की ओर से चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर कुलदेवी श्री राणीसती जी दादीजी एवं पितृ कृपा से श्री मद् भागवत कथामृत महोत्सव का आयोजन 24 से 30 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। कथा का समय प्रति दिवस दोपहर दो बजे से सायंकाल छह बजे तक का रहेगा। जानकारी देते हुए संस्था के ट्रस्टी एवं आयोजक परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि व्यास पीठ से कथा का संगीतमय रसपान परम पूज्यनीय श्रद्धेय हरिणरण महाराज के श्रीमुख से होगा। उन्होंने बताया कि कथा का शुभारंभ कथावाचक हरिशरण महाराज एवं बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में शुक्रवार 24 अक्टूबर सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। प्रति दिवस कथा स्थल पर सुबह पांच बजे से प्रवचन, 6:15 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन तथा कथा के पश्चात प्रति दिवस धार्मिक प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले भक्तों को महाराजश्री द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। जानकारी देते हुए आयोजक तुलस्यान परिवार के योगेश तुलस्यान एवं सीए प्रशांत तुलस्यान ने बताया कि सात दिवसीय कथा के दौरान प्रति दिवस सेवा कार्यों की शृंखला में श्री गोपाल गौशाला में गौ-सेवा (गौ माता को छप्पन भोग प्रसाद), सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में हेलमेट वितरण, रक्तदान शिविर, बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर, सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री एवं स्नेक्स वितरण, जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन की थाली वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा के भव्य एवं सुंदर आयोजन के लिए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, आशीर्वाद पैलेस हाउसिंग सोसाइटी सहित शहर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य, तुलस्यान परिवार व अन्य भक्तजन बेहद उत्साहित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here