झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष अशोक कटेवा के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में महिला शिक्षकों की एक ही पारी में ड्यूटी लगाने को लेकर महिला शिक्षकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। महिला विंग की संयोजक उम्मेद कुमारी ने बताया कि दोनों पारियों की ड्यूटी में लगभग तेरह-चौदह घंटे का समय व्यतीत होता है। जबकि महिलाओं को घर परिवार, छोटे बच्चों, वृद्ध सास ससुर के साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सहानुभूतिपूर्ण वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कौशल्या कुमारी, जमना, सुशीला, अल्का, पुष्पा, प्रांतीय सदस्य नरेन्द्र झाझड़िया, इरफान अहमद, विक्रम डांगी, अब्दुल मजीद खान सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष शिक्षक शामिल थे।