इस बार मेले में करीब आठ लाख रुपए तक की जमकर बिक्री हुई
झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
देसूसर गांव के भरगड़ों की ढाणी स्थित श्री देवनारायण मंदिर पर भादवी छठ के अवसर पर भगवान श्री देवनारायण के प्रिय घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कलशयात्रा के शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भादवी छठ पर श्री देवनारायण मंदिर परिसर में मेला भरा। इस बार मेले में जमकर खरीददारी की गई। खिलौने के अलावा लोगों ने नियमित घरेलू काम में आने वाले लोहे के सामान की ज्यादा खरीददारी की। इस बार मेले में अनुमानित करीब आठ लाख रुपए तक की बिक्री हुई। मेले में बच्चों के लिए जहां एक ओर छोटे झूलें लगाए गए तो वहीं युवा कलाकारों की जादूई कला के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। इसके अलावा ऊंट नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसको मंदिर कमेटी ने पारितोषिक दिया। इससे पहले भक्तों ने देवनारायण भगवान की प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर मावे से बनी केक को काटकर घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव मनाया। इसी दिन प्रसाद में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
वार्षिक कार्यक्रम में यह आयोजन हुए
गुरूवार से शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुवार को सुबह शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और नवविवाहिताएं शामिल हुई। डीजे के साथ नाचते-गाते गांव के मुख्य मार्ग से शोभायात्रा गुजरी। दोपहर बाद मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान के साथ भगवान शिव परिवार की प्रतिमा को स्थापित किया गया। रात को भजन संध्या हुई। जिसमें कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। शुक्रवार को भादवी छठ पर भक्तों ने केक काटकर भगवान देवनारायण के प्रिय घोड़े लीलाधर का जन्मोत्सव मनाया। प्रसाद में भंडारा लगाया गया। तो वहीं मेले में जमकर खरीददारी हुई।