नगर परिषद झुंझुनूं के न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी 1 सितंबर से तीन दिवसीय झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे

0
13
Screenshot

नगर परिषद झुंझुनूं, नगर पालिका नवलगढ़ और मंडावा में एक-एक घंटा आम जनता की शिकायतें भी सुनेंगे

झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
प्रदेश के शेखावाटी अंचल की निकाय नगर परिषद झुंझुनूं के लिए माननीय जिला लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी एक से तीन सितंबर तक तीन दिवसीय झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। न्याय मित्र गुप्ता के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) एकीकृत कार्यालय उदयपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुप्ता द्वारा दिनांक एक सितंबर से तीन सितंबर 2025 तक उक्त निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्देश अनुसार किए जा रहे कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, अतिक्रमण सड़कों पर, नाइट स्वीपिंग, सड़कों पर जानवर, सड़कों की स्थिति, सड़कों पर लाइटें, कचरा यार्ड, सड़कों पर पानी भराव, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, वार्डों में कर्मचारी सफाई, हवेलियों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक टॉयलेटों की सफाई दिन में, रोड लाइटें, आमजन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सहित अन्य प्रमुख घटक का निरीक्षण किया जाएगा।

यह रहेगा न्याय मित्र गुप्ता का निरीक्षण और अवलोकन कार्यक्रम

एक सितंबर को नवलगढ़ में दोपहर एक बजे से लेकर दो बजे तक नगर पालिका में स्वच्छता की समस्याओं के संदर्भ में वहां की आम जनता की शिकायतें सुनी जाएगी और चर्चा करते हुए निस्तारण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे। इसके बाद शहर का भ्रमण तथा मेले का अवलोकन किया जाएगा तथा रात्रि विश्राम मंडावा में रहेगा। दो सितम्बर को मंडावा में सुबह नौ बजे से 10 बजे तक नगर की स्वच्छता की समस्याओं पर आम जनता के साथ चर्चा करते हुए शिकायतें सुनीं जाएंगी एवं 11 बजे से 12 बजे तक नगर पालिका में मीटिंग की जाएगी तथा शहर में भ्रमण किया जाएगा। शाम को चार बजे बाद झुंझुनूं में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। तीन सितम्बर को झुंझुनूं सर्किट हाउस में सुबह नौ बजे से 10 बजे तक नगर परिषद की स्वच्छता की समस्याओं पर आमजन से चर्चा की जाएगी। इसी क्रम में सुबह 11 से दोपहर एक तक जिला परिषद सभागार झुंझुनूं में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता समिति की मीटिंग में भाग लेंगे। जिसमें रोल मॉडल ग्राम पंचायतें, तालाबों एवं पौधारोपण को लेकर चर्चा की जाएगी। दोपहर दो बजे नगर परिषद में बैठक का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात झुंझुनूं शहर में भ्रमण तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया कर माननीय न्यायालय एवं उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here