स्कूली स्तर पर नेतृत्व करने वाले ही भविष्य के लीडर बनते हैं- देवेंद्रसिंह राजावत, चाहत कौशिक को स्कूल कैप्टन तथा अर्पिता व पार्थ को चुना गया वाइस कैप्टन
झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई में शनिवार को नव विद्यार्थी परिषद् के गठन के लिए इन्वेस्टीचर सेरेमनी का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनूं एकेडमी डायरेक्टर आकाश मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा तथा शूरवीर डिफेंस एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर अजीतसिंह शेखावत, सैनिक एकेडमी हैड रामस्वरूप झाझड़िया व डीसी मीणा उपस्थित थे। सभी अतिथियों का तिलक व बैज लगाकर पारम्परिक स्वागत किया गया तथा विद्यार्थियों ने जुम्बा-जुम्बा की धुन पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। सर्वप्रथम स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा एवं उप प्राचार्या सरोज सिंह एवं हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किए। इसके पश्चात सभी अतिथियों एवं स्कूल पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से स्कूल ध्वज फहराकर व मशाल प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया तथा नव विद्यार्थी परिषद् को बैज एवं सैशे से अलंकृत कर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्कूल के चारों हाऊस नेप्च्यून, मर्करी, जूपिटर एवं वीनस हाऊस एवं शूरवीर डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पौशाकों, बैंड की धुन एवं घुड़सवारों के साथ लय व एकरूपता का परिचय देते हुए सभी अतिथियों एवं स्कूल ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में चाहत कौशिक को स्कूल कैप्टन, अर्पिता शर्मा व पार्थ शर्मा को वाइस कैप्टन, साक्षी सुल्तानिया को स्पोर्ट्स कैप्टन, लक्ष्य धायल को स्पोर्ट्स वाईस कैप्टन, वहीं जानवी नेप्च्यून हाऊस लीडर, सुहानी बंसल मर्करी हाऊस लीडर, ध्रुवमानसिंह जूपिटर हाऊस लीडर एवं अगस्त्य वीनस हाऊस लीडर चुने गए। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं एकेडमी स्कूल में प्रतिवर्ष इसी प्रकार विद्यार्थी परिषद् का गठन होता है। परिषद् में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का चयन उनके रचनात्मक, अनुशासनात्मक कार्यों एवं दायित्वों का निर्वाह करना व साक्षात्कार आदि प्रक्रियाओं के माध्यम से होता है। इसके बाद पुरानी विद्यार्थी परिषद् ने अपना कार्यभार नव गठित विद्यार्थी परिषद् को सौंपा। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि देवेंद्रसिंह राजावत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली स्तर पर नेतृत्व करने वाले ही भविष्य के लीडर बनते हैं। जिम्मेदारी लेने से ही नेतृत्व के गुण विकसित होते हैं। झुंझुनूं एकेडमी स्कूल ने आपको विद्यार्थी काल में ही इस तरह का मंच प्रदान कर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर दिया है। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। स्क्रीन टाइम कम करें, फिट रहने के लिए अधिक से अधिक व्यायाम करें तथा खेलों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं एकेडमी में महानगरों से भी बेहतर पढ़ाई और खेल सुविधाएं है, ऐसी सुविधाएं मैनें संपूर्ण राजस्थान में कहीं नहीं देखी। आप सभी विद्यार्थी भाग्यशाली हैं। जो आपको झुंझुनूं एकेडमी जैसा स्कूल मिला। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद् में चुना जाना किसी भी विद्यार्थी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। दुनिया के हर बड़े क्षेत्रों में आज लीडर्स की जरूरत है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप यह जिम्मेदारी लेकर आगे भविष्य में एक सफल नेतृत्वकर्ता बन सकते हो। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को शानदार तैयारी करवाने वाले स्पोट्र्स हैड-अमित कुमार, राजेश शर्मा एवं सभी शारीरिक शिक्षकों तथा उनका सहयोग करने वाले सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को भी बधाई दी। छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने कहा कि ऐसे आयोजन से ही बच्चे जिम्मेदारी समझते है तथा आत्मनिर्भर बनते है। उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के लिए सब का आभार व्यक्त किया। पूर्व स्कूल कैप्टन फरहीन ने धन्यवाद उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। सभी स्कूल पदाधिकारियों ने नव विद्यार्थी परिषद को बधाई दी। संचालन अध्यापक यूसुफ अली के मार्गदर्शन में छात्रा दिव्या व पूनम ने किया।