पिलानी।कस्बे के लोगों को इनदिनों शतायुषी वैद्य रामभाऊ बगाड़े की सेवाएं मिल रही है। पिछले दो महीने से वे पिलानी में निशुल्क सेवाएं दे रही है। नाड़ी परीक्षण और आयुर्वेदिक उपचार के विशेषज्ञ वैद्य रामभाऊ बगाड़े पांच सितंबर तक पिलानी में है। वैद्य रामभाऊ बगाड़े फिलहाल गोयनका हवेली के पीछे हर दिन सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक डॉ. रमेश पी जाजू के सत्यदेव आयुर्वेद डिस्पेंसरी में सेवाएं दे रहे है। जिस किसी को नाड़ी परीक्षण करवाना है। वे खाली पेट बिनरा पानी पीए सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक आ सकते है। इसके लिए एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।