निजीकरण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ व राजस्थान विद्युत मजदूर महासंघ भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। श्रमिक संघ के जिला महामंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य मांगों में सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने, अनुकम्पा पर लगे सहायकों को लिपिक बनाने, मेडिकल लाभ राज्य सरकार की तर्ज पर करने सहित सभी वर्गों के पद बढ़ाकर प्रमोशन करने की रही। सभी मांगों के लिए केंद्रीय व प्रदेश आह्वान पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के समय श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चेजारा, जिला संयुक्त महामंत्री शैलेश यादव, संगठन मंत्री राजेश जांगिड़, मीडिया प्रभारी रजनीश स्वामी, कोषाध्यक्ष रघुवीरसिंह, उप कोषाध्यक्ष सुनिल बुगालिया, मंत्री सुनिल ईशरवाल, गंगाधर ढाका, विशाल करनावत, गुरुदयाल, श्रीराम, मूलचंद महला, तौफीक अहमद सहित अन्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here