भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित

0
56
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मेरा युवा भारत झुंझुनूं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आबूसर में भारत सरकार की फ्लैगशिप स्कीम एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य युवा एवं आम लोगों तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा लाभ पहुंचाना है। कार्यशाला में वक्ता विशेषज्ञ के तौर पर एसबीआई बैंक प्रबंधक ललिता चौधरी, जिला उद्योग केंद्र के वीरेंद्र सिंह, आरसेटी निदेशक मनोज शर्मा और नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजय हिन्द जालिमपुरा रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य मोतीलाल आलड़िया ने की। कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं और युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, आयुष्मान भारत, अटल पेंशन, विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन, स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्टैंड अप, सुकन्या, सावधि जमा, कौशल विकास उद्यम प्रोत्साहन और ऋण प्राप्त करना, छात्रवृति जैसी योजना की विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। मधु यादव ने युवाओं को माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने तथा अपने स्वप्नों को सार्थक दिशा देने का आग्रह किया प्राचार्य मोतीलाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत सभी अतिथियों द्वारा संस्था परिसर में ही एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैलजा, सरिता, आशा, प्रियंका, अर्पिता, प्रिया, ईशा, रूड़सिंह, महावीर, अरविंद, राजकुमार, अनूप, दिनेश, नवीन, विशाल, गौतम, अतुल, रोहित, दीपक, मोहित और अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here