जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक, प्रतियोगिता के शुभांकर ‘अव्यान’ का विमोचन
पाली। आगामी 13 से 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले 10वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा बॉस्केटबॉल पुरूष एवं 9वीं राजस्थान राज्य अंतरजिला सिविल सेवा वॉलीबॉल पुरूष प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज मंगलवार सांय को बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री अब तक की गयी तैयारियों व व्यवस्थाओं की प्रगति का फीडबैक लेकर जिम्मेदार संबधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों लगभग 84 टीमों के आवास के लिये विभिन्न ठहराव स्थलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की साथ ही मैचो का आयोजन रूपरेखा, रैफरी व अम्पायर नियुक्ति के बारे में, साथ ही उद्घाटन व समापन समारोह के लिये सभी प्रकार की व्यवस्था , कार्यक्रम रूपरेखा,स्वागत निमन्त्रण, शिक्षा विभाग से बालिकाओं की भागीदारी आदि के लिये निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठ, अधिकारियो ंव कर्मचारियों की नियुक्ति , खिलाडियों के भोजन नाश्ता व उसकी मात्रा , साथ ही आवास व आवास प्रभारी नियुक्ति , पेयजल टा्रॅफी सर्टिफिकेट प्रकाशन ,लोगो , प्रचार प्रसार शहर में बैनर हार्डिग लगाना, टीमों का पंजीयन , ई निमन्त्रण पत्र के लिये ,प्रतियोगिता में अतिथि निमन्त्रण के लिये चर्चा , चिकित्सा विभाग की टीमों की उपलब्धता रखने, स्थलों की साफ सफाई , प्रतियोगिता के लिये ध्वज रस्सी ,ध्वजारोहण , प्रतियोगिता शपथ , आडियो सिस्टम व टैन्ट , फोटो व विडियोग्राफी, मैदानों की साज सज्जा, आदि समस्त अन्य तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
प्रतियोगिता शुभांकर अव्यान का जिला कलक्टर ने किया विमोचन
आज सांय मंगलवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री व अन्य आला अधिकारियों ने प्रतियोगिता के शुभांकर अव्यान का विमोचन किया। ये आयोजन 13 से 15 सितम्बर तक पाली मुख्यालय के छः मैदानों जिनमें इसके खेल मैदानों जिनमें बांगड स्कूल कॉलेज, खेल संकुल रैनबो स्कूल, पीएमश्री विद्यालय, बांगड स्टेडियम व बांगड स्टेडियम में वॉलीबॉल के मैच आयोजित होंगें।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च