जिले के जुडो खिलाड़ियों ने दिखाई जज्बे की ताकत

0
59

राज्यस्तरीय जुडो प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन सम्पन्न

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जिला जुडो संघ के तत्वावधान में मंगलवार को जंक्शन स्थित पीली चक्की के पास सामुदायिक भवन में राज्यस्तरीय जुडो प्रतियोगिता के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर से आए सैकड़ों बालक-बालिकाओं ने अलग-अलग भार वर्गों में दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने न केवल अपनी कला का प्रदर्शन किया बल्कि जुझारूपन और खेल भावना का परिचय भी दिया।चयन स्पर्धा का शुभारंभ जिला जुडो संघ के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी में हुआ। सुबह से ही सामुदायिक भवन खेल प्रतिभाओं से गुलजार रहा। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कई मुकाबले इतने रोमांचक रहे कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान बालक-बालिकाओं ने अपनी तकनीक और फुर्ती से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।
जिला जुडो संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार बगड़िया ने बताया कि चयन स्पर्धा में विजयी खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के चयनित खिलाड़ी आगामी 28 और 29 अगस्त को भरतपुर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय जुडो चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। बगड़िया ने विश्वास जताया कि जिले के खिलाड़ी अपनी मेहनत और अनुशासन से राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं। इसी कारण जिले के अधिक से अधिक बच्चों को खेलों से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायकों और प्रशिक्षकों ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना की।प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अभिभावक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलता है। चयनित खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे और जिले के लिए पदक जीतने की उम्मीद जगाएंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अर्शदीप दंदीवाल और तरुण विजय, सचिव समुद्र देव, संयुक्त सचिव कुंदन सिंह एवं सुशील भादू नगराना, कोषाध्यक्ष विनोद कड़वासरा कार्यकारी सदस्य पवन जांगिड़ का सहयोग रहा।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here