राजलदेसर में बालिका विद्यालय की छात्राओं को मिला तोदी परिवार का सम्मान

0
57

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति पर छात्राओं को नगद पुरस्कार और मोमेंटो देकर किया प्रोत्साहित

राजलदेसर । मदन दाधीच
कस्बे की पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देने पर राजलदेसर कस्बे के उद्योगपति ईश्वर चंद तोदी, बनवारी लाल तोदी ,आनंद तोदी की ओर से छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया जिसमें नगद राशि एवं मोमेंटो देकर उनका समान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता शंकरलाल खडोलिया, भाजपा जिला प्रवक्ता पवन बोथरा, युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच, विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन, वरिष्ठ शिक्षाविद भीकमचंद सुथार, रिखाराम तालनिया के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि शंकर लाल खडोलिया ने कहा कि बालिका विद्यालय की छात्राओं ने 15 अगस्त पर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी उसके लिए छात्राओं को एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता पवन बोथरा ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरूरी है तोदी परिवार के द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया है उसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन ने कहा राजलदेसर कस्बा भामाशाह की नगरी है यहां के भामाशाह अपने गांव के लिए तन मन धन से लगातार शुरू करते रहते हैं साथ ही उन्होंने तोदी परिवार का आभार जताया इस अवसर पर विद्यालय के अनेको स्टाफ मौजूद रहे ।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here